Delhi Government: टीचर्स की फिनलैंड ट्रेनिंग की फाइल दोबारा LG को भेजी, केजरीवाल "तुरंत दें मंजूरी"

Delhi Government: टीचर्स की फिनलैंड ट्रेनिंग की फाइल दोबारा LG को भेजी, केजरीवाल "तुरंत दें मंजूरी"
CM Arvind Kejriwal, LG

दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने टीचर्स (Teachers) को फ़िनलैंड (Finland) में ट्रेनिंग दिलाने की फाइल उप राज्यपाल वीके सक्सेना (Deputy Governor VK Saxena) को दोबारा भेजी है. दिल्ली सरकार ने एलजी (LG) से कहा है कि, टीचर्स की ट्रेनिंग में बाधा ना बनें, तुरंत मंज़ूरी दें. आगे कहा है कि, 'उप राज्यपाल को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के आदेश मानने होंगे.'

आपको बता दे दिल्ली सरकार ने कहा है कि, 'एलजी का दिल्ली सरकार की सभी फाइलें को मंगवाना सुप्रीम कोर्ट के आदेश के खिलाफ है. गरीबों की शिक्षा में अवरोध करना एलजी की सामंतवादी सोच है.'

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने ट्विटर (Twitter) पर ट्वीट (Tweet) कर जानकारी दी है कि, दिल्ली सरकार के शिक्षकों को ट्रेनिंग के लिए फ़िनलैंड भेजने का प्रस्ताव पुनः LG साहब के पास भेजा है.

आपको बता दे कि, दिल्ली के उप राज्यपाल और दिल्ली सरकार के बीच कलह आज फिर तेज हो गई. उप राज्यपाल वीके सक्सेना (VK Saxena) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) को पत्र लिखकर अपने बारे में "असत्य, पूरी तरह भ्रामक और अपमानजनक बयान" की निंदा की. वीके सक्सेना ने चार पन्नों के पत्र में लिखा है कि, "एलजी कौन है, और वह कहां से आया', आदि का उत्तर दिया जा सकता है यदि आप सरसरी तौर पर भारत (India) के संविधान का जिक्र करते हैं. अन्य सवालों के उत्तर देने लायक नहीं हैं, क्योंकि वे स्पष्ट रूप से बहुत निम्न स्तरीय हैं."

पत्र में मुख्य रूप से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के उस आरोप का जिक्र है कि, उप राज्यपाल ने फिनलैंड में शिक्षकों की प्रशिक्षण यात्रा को रोक दिया है और उन्होंने 'आप' विधायकों (Legislators) से मिलने से इनकार कर दिया है,.